अजय नीमा, उज्जैन। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आज रविवार को उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा महाकाल का अभिषेक कर पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया।  

पंडित प्रदीप मिश्रा ने गर्भगृह से बाबा महाकाल का पूजन किया। मंदिर के पुजारी राजेश व आकाश ने यह पूरी पूजा संपन्न कराई। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रदीप मिश्रा का समिति सदस्य राम पुजारी, महापौर मुकेश टटवाल, चंद्रप्रकाश शर्मा ने स्वागत और सम्मान किया।

बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा को ‘सीहोर वाले बाबा’ के नाम से भी जाना जाता है। वे अपने प्रवचन में शिवपुराण की कथा सबसे ज्यादा करते हैं और उसके उपाय भी बताते हैं। जिसके चलते वे प्रसिद्ध हुए। पंडित मिश्रा के यूट्यूब और फेसबुक पर लाखों फॉलोअर हैं। वे राधा रानी को लेकर दिए बयानों के बाद विवादों में भी घिर चुके हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m