नासिर बेलिम, उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहर को एक बार फिर उद्योग नगरी की पहचान दिलाने के लिए त्रिपुरा के होजरी उद्योग को उज्जैन में स्थापित करने के लिए भूमिपूजन किया. बंद पड़ी सोयाबीन प्लांट की जमीन पर जल्द ही होजरी उद्योग शुरू होगा, जिसमें दो शिफ्ट में 4 हजार महिलाएं काम करेंगी. जल्द ही और भी उद्योग आएंगे. जिनसे 25 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा.
देवास रोड स्थित भूमि पूजन कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह ने कहा, 4 साल पहले मैं त्रिपुरा गया था. वहां के होजरी उद्योग को देखकर मैं अपनी सोच को अब साकार करने जा रहा हूं. महाकाल महाराज के आशीर्वाद से उज्जैन से शुरू होकर मध्यप्रदेश में रोजगार का एक नया सूर्य उदय होगा. सीएम ने उज्जैन में महाकाल मंदिर और परिसर के बाहर चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों पर खुशी जताई.
इसे भी पढ़ें ः जनता के बीच औचक पहुंचे शिवराज, CM को देखकर दंग रह गए लोग
कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह ने आगे कहा कि कोरोना काल में लोगों का रोजगार चला गया. यह सही है कि भूखे पेट भजन नहीं हो गोपाला, इसलिए अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले यही हमारी प्राथमिकता है. होजरी उद्योग के प्रबंधकों ने हमसे 150 एकड़ जमीन की और मांग की है. सीएम ने मंच से कलेक्टर आशीष सिंह से कहा कि तुरंत जमीन की प्रक्रिया शुरू की जाए. उन्होंने जानकारी दी कि विक्रम उद्योगपुरी में देश की बड़ी कंपनियां आना चाहती हैं.
स्वास्थ्य के क्षेत्र में उज्जैन होगा अग्रणी
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी हमें उज्जैन जिले को अग्रणी बनाना है. कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिये अभी से प्रयास करने होंगे. यह निश्चिंत होकर बैठने का समय नहीं है. महाराष्ट्र में कोरोना की लहर बरकरार है और महाराष्ट्र की सीमा हमारे प्रदेश से लगती है. कोरोना का वायरस बहुरूपिया है, आये दिन नये-नये रूप बदलता रहता है. प्रदेश में प्रतिदिन 70 से 80 हजार कोरोना के टेस्ट किये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को भी निर्देश दिये कि कोरोना की टेस्टिंग में कोई कसर बाकी न रखी जाये. जन-प्रतिनिधि जनता को कोरोना का टेस्ट कराने के प्रति जागरूक करें.
देखिये वीडियो:
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक