अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में दो युवकों का स्टंट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि जिस गाड़ी पर स्टंट किया गया, उस पर ‘पुलिस’ लिखा हुआ था और हूटर भी लगा था। वीडियो में दोनों युवक स्कॉर्पियो कार के दोनों ओर बने पायदानों पर लटकते हुए नजर आ रहे हैं।

READ MORE: मर गई मानवता, शर्मसार हुई मां की ममता, एक दिन की नवजात बच्ची को कचरे के ढेर में फेंका 

स्कॉर्पियो का नंबर एमपी-13 बीए 2550 है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और वाहन चालक की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कहा कि स्टंट करने वाले युवकों और वाहन चालक और सभी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल वीडियो के वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H