शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कांग्रेस नेताओं के कुंभ नहीं जाने पर दिए बयान पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई नेता कुंभ स्नान करने गए, आज कर्नाटक के डिप्टी सीएम भी गए थे। कांग्रेस के कई सांसद, विधायक और नेता कुंभ स्नान कर चुके हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जो आरोप लगाए वो बेबुनियाद है। सीएम डॉ. यादव ने कुंभ स्नान में न जाने पर कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा और कहा उन लोगों को कुंभ नहाने में शर्म आती है, क्योंकि महाकुंभ में स्नान करना उनके भाग्य में नहीं है। 

READ MORE: महा-कुंभ Vs महा-जाम: PCC चीफ जीतू ने सोशल मीडिया पर लिखा- MP-UP के बीच अराजकता का डबल-इंजन

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री किस वर्ग की बात कर रहे हैं वह स्पष्ट करें। एमपी में कांग्रेस को 40 फीसदी वोट मिलता है, यानी उसके साथ सभी वर्ग के लोग हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ध्रुवीकरण की राजनीति न करें।सिंघार ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के नेता जब कुंभ जाते हैं तो कैमरे लेकर जाते हैं, कैमरे की राजनीति न करें जनता की राजनीति करें। 

धर्म संसद पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान

धर्म संसद पर सिंघार ने कहा कि राहुल गांधी सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। हम सभी शंकराचार्यों का सम्मान करते हैं। पर मैं यह भी मानता हूं कि शंकराचार्य को तब भी सवाल खड़े करने चाहिए थे, जब देश के प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम ने शंकराचार्य की बात को दरकिनार करते हुए राम मंदिर का शुभारंभ किया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H