संजय विश्वकर्मा, उमरिया। उमरिया जिले में आगामी त्योहार ईद और परशुराम जयंती को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए है। जिला मुख्यालय में पुलिस ने शहर के साथ-साथ बस्ती के अंदर भी फ्लैग मार्च किया। पुलिस जवानों ने इस दौरान लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। इस दौरान कलेक्टर ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अगर उपद्रवियों ने त्यौहार में शांति व्यवस्था बिगाड़ने का दुस्साहस किया तो हमने हाथों पर चूड़ियाँ नहीं पहन रखी है, उपद्रवियों को कड़ा जवाब दिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया का PA बनकर ज्वेलर को दी धमकी: पुलिस ने नंबर ट्रेस कर आरोपी को किया गिरफ्तार, ये है पूरा मामला

फ्लैग मार्च में शहडोल रेंज के AGDP डीसी सागर, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा समेत पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए कलेक्टर ने कहा कि अगर उपद्रवियों ने त्यौहार में शांति व्यवस्था बिगाड़ने का दुस्साहस किया तो हमने हाथों पर चूड़ियाँ नहीं पहन रखी है, उपद्रवियों को बेहद कड़ा जवाब दिया जाएगा।

कांग्रेस का मिशन 2023: कमलनाथ के बंगले पर हुई अहम बैठक, सरकार को घेरने बनी रणनीति

कलेक्टर ने कहा कि शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाले युवक ने युवती के घर के सामने खुद को लगाई आग, अस्पताल में मौत, शराब पीने के कारण हो गया था ब्रेक-अप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus