उमरिया। जंगल में बकरी चराने गए एक चरवाहे पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया. बाघ के हमले से घायल चरवाहे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित तखतपुर गांव का है. चरवाहा सनी जगंल में बकरी चराने गया था. समीप ही बाघ घात लगाए बैठा था. जैसे ही बकरी को बाघ से बचाने के लिए गया, तो बाघ ने उस पर हमला कर दिया.

बता दें कि बांधवगढ़ नेशनल पार्क में बाघों की संख्या में बढ़ोत्तरी के साथ ही हमले की घटनाएं भी बढ़ गई है. आए दिन मवेशी चराने वाले बाघ का शिकार होते रहते हैं. उमरिया जिला मुख्यालय से लगे गांवों में बाघों की उपस्थिति से दहशत का माहौल बना रहता है. ग्रामीण रात को घरों से निकलने में भी भय महसूस करते हैं.

इसे भी पढ़ें-  इस पशु प्रेमी ने भंडारा लगाकर सैकड़ों आवारा कुत्तों को कराया भोजन