धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में गोली मारकर हत्या से सनसनी फैल गई। शराब पार्टी के दौरान मामूली विवाद के बाद चाचा ने भतीजे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वारदात के आरोपी चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल मामला भिंड शहर का है जहां देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवाजी नगर वार्ड क्रमांक 9 में देर रात गोली चली है। बताया जाता है कि कल दिन में ही चाचा भतीजे के बीच में शराब पार्टी चल रही थी। इसी दौरान दोनों के बीच में मुंहवाद हो गया था। विवाद के बीच चाचा ने अपने भतीजे को गोली मार दी। गोली लगने से भतीजे शिवचरण की मौत हो गई।
ऐसा कोई करता है क्याः प्रेमिका ने बात बंद की तो प्रेमी ने जहर की गोलियां खिलाकर ले ली जान,
आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई
घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर देहात थाना प्रभारी दलबल के साथ में मौका-ए-वारदात पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय भिजवाया। जिला चिकित्सालय में मृतक का पीएम कराया जा रहा है। जब इस विषय में देहात थाना प्रभारी मुकेश शक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आरोपी को हमने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें