शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बिजली विभाग यूनाइटेड फोरम ऑफ पावर इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स ने आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन किया है. फोरम ने कहा कि सरकार ने जल्द फैसला नहीं लिया तो फोरम बड़ा फैसला लेगा.

फोरम के संयोजन वीकेएस परिहार ने अपने एक बयान में कहा कि सरकार ने जल्द फैसला नहीं लिया तो युनाइटेड फोरम भी बड़ा फैसला लेगा. फिलहाल बिजली विभाग के आउटसोर्स के अलावा दूसरे कर्मचारी, अधिकारी और इंजीनियर इस हड़ताल में शामिल नहीं हैं. हालांकि सरकार ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया तो बिजली सप्लाई की व्यवस्था बिगड़ सकती है. बता दें कि बिजली सप्लाई की व्यवस्था आउटसोर्स कर्मचारियों के जिम्मेदारी पर है.

इसे भी पढ़ें- सावधान : इस बैच नंबर की रेमडेसिविर इंजेक्शन अगर आप खरीदे होंगे तो पुलिस से करें तुरंत संपर्क

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों ने सरकार को 10 मई को हड़ताल की चेतावनी दी है. इस हड़ताल में 45 हजार बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी शामिल होंगे. कर्मचारियों ने ’10 मई बिजली गई’ का नारा दिया है. हालांकि कर्मचारियों की 8 सूत्रीय मांगों में सरकार ने एक मांग मानते हुए इन्हें कोरोना योद्धा का दर्जा दे दिया है.

इसे भी पढ़ें- फिल्म एक्टर सोनू सूद ने मदद के लिये बढ़ाये हाथ, ट्वीट कर कहा-जल्द पहुंचेगी टीम