इमरान खान, खण्डवा। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से गिर रहा है। खंडवा प्रदेश का पहला जिला है जिसके अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो गई है। अनलॉक के पहले चरण में खंडवा और हरसूद को छोड़कर बाकी ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार खोलने की छूट दी गई है। अनलॉक के तहत पंधाना, खालवा, पुनासा तहसीलें ओमकारेश्वर, बीड़, मुंदी जैसे नगरीय क्षेत्र खुले रहेंगे।

इन ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुली रहेंगी। इन क्षेत्रों में रात 8 से सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। वहीं खण्डवा और हरसूद में पहले की तरह पाबंदियां जारी रहेंगी। यहां दवा, फल, सब्जी,, दूध, आटा चक्की एनिमल फीड, खाद, कृषि उपकरण उससे जुड़ी दुकानें, सर्विस सेक्टर कुछ प्रतिबंधों के साथ पहले की तरह चलते रहेंगे।

पढ़िये आदेश