हरदा। जिले के एक टीकाकरण केंद्र में टीका लगाने लोगों की भारी भीड़ लग गई. बिना स्लाट बुक कराए पहुंचे लोगों की भीड़ ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. हंगामे को शांत कराने और भीड़ को नियंत्रण के बाद लगभग एक घंटे की देरी से वहां पर वैक्सीनेशन शुरू हुआ.

जानकारी के अनुसार शहर के गल्ला मंडी में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. इस बीच किसी ने यह अफवाह उड़ा दी कि शासन ने यह आदेश जारी कर दिया है कि बिना स्लॉट बुक किये टीका लगाया जाएगा. इससे और भी ज्यादा भीड़ जमा हो गई. जैसे ही लोग केंद्र पर पहुंचे तो उनको कहा गया कि जिनका स्लॉट बुक नहीं है उनको टीका नहीं लगाया जाएगा. इस जानकारी के बाद भीड़ आक्रोशित हो गई और अधिकारी से जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई. काफी समझाने के एक घंटे बाद लोग मानें और लाइन में खड़े हुए. इसके बाद वैक्सीनेशन शुरू हुआ.

 Read More : बच्ची के ऊपर से पानी की खाली टंकी निकल गई, बची जान, वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड

टीकाकरण केंद्र प्रभारी चंद्रप्रकाश भलावी ने बताया कि हमे बिना स्लॉट बुक किये लोगों को वैक्सीन लगाने के कोई निर्देश नहीं मिले. अभी केवल उन्हें ही वैक्सीन लगेगी जिनके पहले से स्लॉट बुक है. लोगो ने हंगामा किया था लेकिन उनको समझा दिया गया है.

Read More : संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल खत्म, स्वास्थ्य मंत्री ने लिखित में दिया 15 दिन के अंदर नीति लागू करने का आश्वासन

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें