कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में सरकार कोरोना की संजीवनी को लेकर उत्साह बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है. वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को हर तरह की सहूलियत देने की कोशिशें भी की जा रही है. इसी सहूलियत के चलते अब प्रदेश के जबलपुर जिले में वाहन में बैठे-बैठे टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है. यह पहली बार चार केंद्रों में वैक्सीनेशन इन ड्राइव की व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण रोकने एमपी में बढ़ेगा जनता कर्फ्यू, सीएम शिवराज ने फोन कर कमलनाथ से मांगा समर्थन, जानिये क्या कहा पूर्व सीएम ने
बता दें कि भोपाल और इंदौर के बाद जबलपुर में भी ड्राइव रन टीकाकरण की व्यवस्था की गई. इसकी शुरूवात जिले के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में की गई है. अब इसके तहत कार में बैठे- बैठ वैक्सीन लगवाया जा सकेगा. वहीं शहर में ड्राइवर इन रन वैक्सीनेशन की शुरुवात से लोगों में खुशी देखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें- पूर्व मंत्री का बड़ा आरोप, कहा- नौकरशाह बीजेपी के गुलाम बनकर काम कर रहे, जानिये क्या है मामला
गौरतलब है कि जबलपुर में वैक्सीनेशन कराने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में वैक्सीनेशन सेंटर्स पर घंटों के इंतजार के बाद लोगों को नंबर आ रहा है. जिसे देखकर बीते दिनों ड्राइव इन वैक्सीनेशन की मांग की जा रही थी. ताकि लोगों को इंतजार करने के लिए भी सुविधाजनक व्यवस्था मिल जाएगी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक