चंकी बाजपेयी, इंदौर। वाल्मीकि समाज द्वारा वीर गोगा महाराज का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इसी के तहत निशान और छड़ियों की श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना की गई। विधानसभा एक में कैबिनेट मंत्री और कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए। मंत्री ने कहा कि- श्री वीर गोगा महाराज गौ रक्षक थे।
वीर गोगा गौ और धर्म रक्षक थे
हंसदास मठ में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वे इतने वीर थे की मात्र अपने 90 साथियों के साथ मिलकर मोहम्मद गजनवी के कैंप से 2000 गायों को छुड़ाकर लेकर आए थे। वह एक धर्म रक्षक थे। आज हम उन्हीं की वीरता को याद करते हुए पूजा अर्चना कर रहे हैं। भक्तों के साथ आज हम यहां पर छड़ियों और निशानों की पूजा अर्चना कर रहे हैं साथ ही जो भक्त और सेवादार है उनका सम्मान भी किया जा रहा है।
कांग्रेस की क्रूरता की जितनी निंदा की जाए वह काम
मालेगांव ब्लास्ट मामले में को लेकर कहा कि सोनिया गांधी और पी चिदंबरम जैसे लोगों के गाल पर यह चांटा है। जिस कांग्रेस ने हिंदू आतंकवाद कहा और महिला साध्वी को प्रताड़ित करते हुए मारपीट की गई आज भी उनको तकलीफ है। कांग्रेस की इस क्रूरता की जितनी निंदा की जाए वह काम है। इस मौके पर वाल्मीकि समाज सहित अन्य समाज के लोग भी उपस्थित थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें