मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर)। मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द की खरीदी चालू है। मेहनत की कमाई और अपनी ही फसल को बेचने के लिए किसानों को रिश्वत देना पड़ रहा है। इसी कड़ी में सीहोर जिले के बुधनी में मूंग खरीदी के लिए सर्वेयर का ऑनलाइन रिश्वत का वीडियो वायरल हुआ है।
दरअसल बुधनी विधानसभा अंतर्गत आने वाली रेहटी तहसील के नित्या वेयरहाउस में सर्वेयर के खुलेआम रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। रिश्वतखोरी का यह खुलेआम खेल और भी अन्य वेयरहाउस पर तीन से चार हजार तक मूंग तौलने के लिए चल रहा है। राज्य की मोहन सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि मूंग खरीदी में गड़बड़ी होने पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा। इसके बाद भी रिश्वतखोरी जारी है। किसान का सर्वेयर से बात करते और ऑनलाइन ₹3000 सर्वेयर के खाते में डाला गया। ऑनलाइन रिश्वत देने का स्क्रीनशॉट और उसके पहले बातचीत का वीडियो वायरल हुआ है। मामले को लेकर जब कृषि विभाग के अधिकारी और तहसीलदार से बात की तो दोनों ने आज छुट्टी होने का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें