राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल के कोटक महिंद्रा ब्रांच के रिलेशनशिप मैनेजर आसिफ खान को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उसने करीब 8 खाते मेवाती साइबर ठगों को बेचे। उन खातों में करीब 20 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ। मैदा मिल के मैनेजर से सेक्सटॉर्शन के नाम पर 6 लाख 36 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आने के बाद इसका खुलासा हुआ।

फोन उठाते ही कपड़े उतारने लगी युवती

दरअसल, बीते दिनों मैदा मिल के मैनेजर को एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया था। जैसे ही उन्होंने कॉल रिसीव किया, दूसरी ओर से एक युवती ने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। इसके बाद उन्हें साइबर ठग ने खुद को दिल्ली साइबर क्राइम का डीसीपी प्रमोद राठौर बताते हुए उन्हें कॉल किया और न्यूड वीडियो वायरल होने की जानकारी दी। उन्हें कहा गया कि इस मामले में वह फंस सकते हैं। अगर इससे बचना है तो पैसे देने पड़ेंगे। 

न्यूड वीडियो वायरल होने से रोकने के लिए 6.36 लाख रुपए की डिमांड

जालसाज ने उन्हें कहा कि इसे वायरल करने से रोकने के लिए पैसे लगेंगे। ठग ने उन्हें जाल में फंसकर 7 अलग-अलग खातों में 6 लाख 36 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। जब आरोपी और पैसे मांगने लगे तो उन्हें शक हुआ, जिसके बाद इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच में की। जांच के दौरान इस मामले में कोटक महिंद्रा ब्रांच के रिलेशनशिप मैनेजर आसिफ खान की संलिप्तता पाई गई। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि करीब 8 खाते उसने साइबर ठगों को बेचे थे। जिसमें करीब 20 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। 

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की जांच में मालूम पड़ा कि जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है, उनमें से कुछ खाते भोपाल के पते पर खुले हैं। और उनसे लिंक मोबाइल नंबर भोपाल के पते पर रजिस्टर्ड हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। वहीं आरोपी से पूछताछ कर और जानकारी जुटाई जा रही है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m