संदीप शर्मा, विदिशा। जो प्यार जीने की वजह बनता है,वही कभी-कभी मौत की वजह भी बन जाता है। विदिशा से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। भोपाल का रहने वाला एक युवक, जो विदिशा मेडिकल कॉलेज में नौकरी करता था, उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें एक महिला का जिक्र है। शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा माना जा रहा है।इस खबर की हेडिंग चाहिए 

पिछले कुछ समय से दीपक था परेशान  

घटना मेडिकल कॉलेज परिसर की है, जहां दीपक नाम के युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दीपक मेडिकल कॉलेज में सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ था। बताया जा रहा है कि वह बीते कुछ समय से गुमसुम और परेशान रहता था। परिजनों को भी अंदेशा नहीं था कि वो ऐसा खौफनाक कदम उठा लेगा।

सुसाइड नोट में किया महिला का जिक्र  

पड़ोसी  गजेंद्र लाला ने बताया कि “दीपक भोपाल का रहने वाला था। मेडिकल कॉलेज में काम करता था। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें एक महिला का नाम लिखा गया है।” पुलिस को दीपक के कमरे से जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें साफ तौर पर एक महिला का जिक्र है। इस बात से साफ इशारा मिलता है कि दीपक किसी गहरे प्रेम संबंध में था, जो शायद टूट चुका था या तनाव में था। अब पुलिस उस महिला की पहचान और इस रिश्ते की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

विदिशा सीएसपी अतुल सिंह ने कहा कि युवक की आत्महत्या की सूचना मिली है। सुसाइड नोट में किसी महिला का नाम है। पूरी जांच की जा रही है कि आत्महत्या के पीछे क्या कारण था।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H