
संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में चलती ट्रेन में हुई एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घटना के 14 दिन बाद तीन किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि चलती ट्रेन में किन्नरों ने पैसे नहीं देने पर बेरहमी से एक युवक की हत्या कर दी और फिर उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था।
READ MORE: सिस्टम की लापरवाही ने ली नवजात की जान: प्रसव पीड़ा होने पर भी अस्पताल ने नहीं किया एडमिट, गर्भवती की ठेले में हुई डिलीवरी
गोंडवाना एक्सप्रेस में मृतक आदर्श विश्वकर्मा से कुछ किन्नरों ने 14 दिन पहले पैसे मांगे थे। आदर्श ने इसका विरोध किया, और यहीं से उसकी मौत की कहानी लिखी गई। किन्नरों ने ट्रेन के अंदर ही उसकी बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। मामला तब सुर्खियों में आया जब ट्रेन का वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में किन्नरों को आदर्श पर हमला करते देखा गया। इसके बाद समाज के लोग सड़क पर उतर आए, प्रदर्शन तेज हुआ और पुलिस पर दबाव बढ़ा। जिसके बाद किन्नरों को गिरफ्तार किया गया।
घटना के 14 दिन बाद हुई गिरफ्तारी
घटना के 14 दिन बाद आखिरकार, पुलिस ने तीन किन्नरों को पानीपत से गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि यह गंजबासौदा थाना क्षेत्र का मामला था। हमारे द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई थी। वीडियो फुटेज और तकनीकी इनपुट्स के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें पानीपत से गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें