संदीप शर्मा, विदिशा. मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में बिजली विभाग का एक बड़ा कारनामा देखने को मिला है. हाल ही में अलग-अलग क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाए हैं. लेकिन जब इन स्मार्ट मीटरों का बिल लोगों को थमाया गया, तो उनके होश उड़ गए.

दरअसल, शहर के होमगार्ड इलाके में रहने वाले मुरारीलाल तिवारी को 69 लाख का बिजली मिला. जिसे देख उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल जाना पड़ा. वहीं झुग्गी बस्तियों में रहने वाले कई लोगों के बिल भी 7-7 लखा रुपए आए हैं.

इसे भी पढ़ें- अपनी जमीन बचाने ‘लड्डू गोपाल’ पहुंचे कलेक्ट्रेट: भारी बारिश में भीगते हुए करते रहे कलेक्टर का इंतजार, जानिए पूरा मामला

इतना ही नहीं जब लोग शिकायत करने पहुंचे तो अफसर ने पेनल्टी जोड़ दी. इस मामले में बिजली कंपनी के डीएम अरविंद कुमार वर्मा का कहना है कि जो मीटर लगाए गए हैं, उनकी रीडिंग भी चेक कराई गई है. बिल भी रीडिंग के हिसाब से ही आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- स्मार्ट मीटर पर फूटा गुस्सा: सीहोर में ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव, बोले- चार गुना बढ़ गया बिजली बिल

उनका कहना है कि जिन लोगों के बिल अधिक आए हैं और जिनकी शिकायत की गई है, उनकी जांच कर बिलों में भी परिवर्तन कर दिया गया है. आगे जो भी शिकायत होगी, जांच कर उसका भी निराकरण किया जाएगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H