संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 22 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि झाड़-फूंक और भभूत खिलाने के बहाने उसे बासौदा और भोपाल ले जाया गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। युवती के परिजनों ने जब थाने में शिकायत की, तो घबराए आरोपी उसे 22 अगस्त को बस में बैठाकर विदिशा रवाना कर गए। 

READ MORE: तुम तो दूर की रिश्तेदार हो… कहकर युवती से बनाए संबंध, अश्लील वीडियो बनाकर किया ये काम

पीड़िता ने अपने पति को यह बात बताई इसके बाद 25 अगस्त को एसपी ऑफिस पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि मामले में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H