संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा के पुराने आरटीओ कार्यालय की जर्जर बिल्डिंग में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था और उसके हाथ में इंजेक्शन की सिरिंज फंसी हुई थी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
READ MORE: युवक की निर्मम हत्याः रात में घर का दरवाजा खुलवाया और मार दी गुप्ती, मौके पर ही तोड़ा दम, पुलिस जांच में जुटी
कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति नशा लेता था। उसके आसपास हाई एलर्जी के इंजेक्शन मिले हैं और हाथ में सिरिंज फंसी हुई है। संभवतः नशे की ओवरडोज से उसकी मौत हुई है। मर्ग कायम कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
READ MORE: इंदौर में भाई को राखी बांधने जा रही गर्भवती की सड़क हादसे में मौत, गर्भ में पल रहे बच्चे ने भी तोड़ा दम, जीजा अस्पताल में भर्ती
जिला आरटीओ अधिकारी बृजेश वर्मा ने कहा कि पुराने आरटीओ कार्यालय में एक शव मिला है, जिसकी मौत नशे के कारण हुई प्रतीत होती है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को संज्ञान में लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और व्यक्ति की पहचान के साथ-साथ मौत के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें