धर्मेंद्र ओझा, भिंड। राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का दावा करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बया करती है. भिंड जिले में एक ऐसा भी गांव है, जहां 80 साल से ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिला है. उन्होंने कई दफा अधिकारियों को आवेदन दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. आज मंगलवार को दो सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की और 6 सूत्रीय मांगों को लेकर SDM को ज्ञापन सौंपा.

बता दें कि मामला गोहद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महूरी का पूरा शेरपुर का है. जहां के लोगों को शासन की योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिला है. नाराज ग्रामीणों ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर गोहद एसडीएम पराग जैन को ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई है. उनका कहना है कि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो हम धरने पर बैठेंगे और बड़ा आंदोलन भी करेंगे.

ग्रामीणों ने कहा कि 80 साल से हमारे गांव में शासन की योजनाओं का हमें कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. गांव में स्कूल की बाउंड्री नहीं हुई है. बच्चों को गंदगी में बैठकर पढ़ना पड़ता है. मुक्ति धाम पर जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है. रोड पूरी तरह से खराब हो चुकी है.

ये है 6 सूत्रीय मांग

  • प्रेम सिंह के पुरा से अरोली तक गांव के प्रमुख मार्ग की सड़कों का निर्माण होना चाहिए.
  • गांव में शासकीय स्कूल की सड़क का निर्माण कार्य होना चाहिए.
  • गांव से श्मशान घाट तक पहुंचने के लिए सीसी रोड का निर्माण होना चाहिए.
  • गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल को मिडिल स्कूल तक चालू किया जाए और स्कूल की बाउंड्री का निर्माण किया जाए.
  • गांव में आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना की जाए.
  • ग्राम महूअरी के पूरा को मजरा घोषित किया जाए.

इधर, इस मामले में एसडीएम पराग जैन का कहना है कि ग्रामीणों की समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा करेंगे. उनकी मांगों को पूरा करने के लिए हम प्रयास करेंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m