सुशील खरे रतलाम. कोरोना संक्रमण रोकने शासन और प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर लॉकडाउन लगाकर कोरोना की चेन तोडऩे का प्रयास कर किया जा रहा है. प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कड़ाई से कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. लेकिन जिले के आलोट जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण लॉकडाउन का पालन करते हुए कोरोना से निपटने अलग तरह का जतन कर रहें हैं.
आलोट ब्लॉक के एक गांव के लोग पूरे घरों का लॉकडाउन कर गांव से बाहर निकलकर जगंल में चले जाते हैं और शाम को लौटते हैं. इस दौरान वे लोग मंदिरों में भी पूजा-पाठ करते हैं.गांव वालों के मुताबिक अपने इस अनोखे जतन से वे भगवान को खुश कर लेंगे और भगवान ही उन्हें कोरोना से पार लगा पायेंगे.
दिन में गांव में सन्नाटा पसरा रहता है
मामला रतलाम जिले के आलोट जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों का है. जहां लोगों के दिमाग में कोराना को लेकर इतनी दहशत है कि पूरे गांव में ताला लगाकर जंगल और मंदिर चले जाते हैं. दिन में गांव में सन्नाटा पसरा रहता है.
हनुमान मंदिर में इस महामारी से निपटने के लिए हवन पूजन व अभिषेक किया
जी हां हम बात कर रहे हैं कोराना जैसी महामारी को लेकर अब ग्रामीण क्षेत्रों में डर नजर आ रहा है. इस महामारी से निपटने के लिए आखिर लोग क्या क्या जतन नहीं कर रहे हैं. आज ऐसा ही एक नुस्खा हमें देखने को मिला आलोट के एक गांव में. जहां लोगों ने सुबह से ही अपने घरों पर ताले लगा लिए और पूरे गांव में सन्नाटा छा गया. सभी लोग अपने घरों से बाहर निकल कर अपने खेत और जंगल में चले गए. वहां ही भोजन बनाया और गांव के लोगों ने दिनभर गांव के हनुमान मंदिर में इस महामारी से निपटने के लिए हवन पूजन व अभिषेक किया. बालाजी के मंदिर से लाए हुए अमृत जल को पूरे गांव के घरों में छिड़का गया.
ग्रामीणों का भी सर्व शक्तिमान ऊपर वाले भगवान पर भरोसा कायम
आखिर इस बीमारी से निपटने के लिए क्या-क्या जतन नहीं कर रहे हैं लोग. एक तरफ वैज्ञानिक और सरकार अपने नए शोध और खोज में जुटे दिखाई दे रहे हैं तो दूसरी तरफ ग्रामीणों का भी सर्व शक्तिमान ऊपर वाले भगवान पर भरोसा कायम है. अपने स्तर पर सभी भगवान पर आस्था रख महामारी से निपटने के लिए प्रार्थना और पूजन कर रहे हैं. ग्रामीण दशरथ पाटीदार ने बताया कि गांव वालों का अब सरकार और डॉक्टरों से ज्यादा भरोसा ऊपर वाले पर हैं. वे अब भगवान की शरण में पहुंचकर भक्तिभाव से देश दुनिया को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने प्रार्थना कर रहे हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें