विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। एमपी सरकार ने एक आदेश जारी कर सभी निजी स्कूल संचालकों से खर्च का ब्यौरा मांगा था लेकिन अधिकतर संचालकों ने जानकारी नहीं दी है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कब तक निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगेगी और बच्चों की पढ़ाई के लिए मनमानी फीस वसूलने वाले स्कूल संचालकों पर शिकंजा कसा जाएगा।

सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने इस पूरे मामले पर कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जो आदेश निकाल गया था उसका सीहोर जिले में निजी स्कूल संचालकों ने भी पालन किया गया है। स्कूल संचालकों ने इसकी जानकारी दी है। जिन स्कूलों ने जानकारी नहीं दी हम उन स्कूलों की पूरी जांच करेंगे। अगर बच्चों से ज्यादा फीस वसूली है तो हम बच्चों को फीस वापस करवाएंगे और उनको कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि जिस हिसाब से सरकार के नियम के अनुसार फीस बढ़ाना था उन नियमों का पालन स्कूल संचालकों द्वारा नहीं किया गया तो हम उनकी मान्यता रद्द करेंगे।

स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश का खुला उल्लंघन: 15 हजार निजी स्कूल संचालकों ने नहीं दी फीस की जानकारी,

अस्पताल से कैदी फरारः शिशु वार्ड में एनडीपीएस के मामले में विचाराधीन थी 27 साल की महिला, 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m