खरगोन,यादवेन्द्र सिंह। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक मुर्गी खेत में चली गई तो खेत मालिक ने पत्थर मार दिया. जिससे मुर्गी की टांग टूट गई. फिर क्या..मामला थाने तक पहुंच गया. पुलिस ने खेत मालिक पर मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस मामले को न्यायालय में भेजने की भी तैयारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें ः तस्करों ने बनाया फूल प्रूफ प्लान, ट्रेन से ऐसे करते थे शराब की तस्करी, 3 गिरफ्तार लाखों की शराब जब्त
दरअसल, मामला जिले के महेश्वर थाना क्षेत्र के कांकरिया का है. जहां दाना चुगते-चुगते एक मुर्गी किसी खेत में चली गई. जिसको खेत मालिक मुकेश देख रहा था. मुकेश ने मुर्गी के खेत में जाने पर पत्थर मार दिया. जिससे मुर्गी की टांग टूट गई. मामले की जानकारी जब मुर्गी पालक को लगी तो थाने पहुंच गया. वहीं पीड़ित का कहना है कि खेत मालिक को मारने के लिए मना किया तो विवाद करने लगा, और कहा, मेरे खेत में मुर्गी नहीं आनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें ः निजी स्कूल संचालक सरकार को सौंपेंगे स्कूलों की चाबियां, ये है वजह
मुर्गी पालक सुनील ओसरी ने खेत मालिक मुकेश पर थाने में जाकर मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने मुर्गी की टांग टूटने पर खेत मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. मामले में थाना प्रभारी पुष्पकरण मुवेल ने बताया कि मुर्गी की टांग टूटने पर पशु चिकित्सक से जांच करा कर एमएलसी बनवाई है. जिसे न्यायालय में पेश की जाएगी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक