कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में सुशासन का दावा करने वाली बीजेपी के शासन में बदमाशों के आतंक के चलते 3 महीने से एक छात्र स्कूल नहीं जा पा रहा है। 3 बदमाशों ने तीन महीने पहले 11वीं के छात्र पर चाकुओं से हमला किया था। वारदात के तीन महीने के बाद भी पुलिस फरार दो आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। डर के कारण छात्र अब भी स्कूल नहीं जा पा रहा है।

दरअसल स्कूल जाते वक्त छात्र के पैर और सिर पर तीन बदमाशों ने चाकू से हमला किया था। आरोपी शराब पीने और जुआं खेलने पैसा मांगते है। दहशत के चलते 3 महीने से छात्र स्कूल नहीं जा पा रहा है। 3 में से 1 आरोपी ही गिरफ्तार हुआ है दो आरोपी अब भी फरार चल रहे है। पीड़ित छात्र को आरोपियों से धमकियां मिल रही है। आज जनसुनवाई में पहुंचे छात्र ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस के आला अधिकारियों ने टीआई को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। मामले में अविनाश दहिया, अंकित और अमन शुक्ला पर हमला करने का आरोप है। पीड़ित छात्र सीएम राइस स्कूल में पढ़ता है। घटना शहर के आधारतल थाना इलाके की है

पीड़ित छात्र राहुल ठाकुर

फेस्टिवल सीजन में भारतीय रेलवे ने रचा इतिहास: एक दिन में देशभर की 7700 ट्रेनों में तीन करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया सफर

सूर्यकांत शर्मा, एएसपी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m