राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कमी से जूझ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए राहतभरी खबर आई है. वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने मध्यप्रदेश को 100 ऑक्सीजिन कन्संट्रेटर दिए हैं. राजधानी भोपाल पहुंचे कॉन्संट्रेटर्स को प्रदेश के अलग अलग अस्पतालों में भेजा जाएगा. यह ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मेड इन चाइना हैं. कन्संट्रेटर के बॉक्स पर लगा है मेड इन चाइना का टैग.
इस अवसर पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड को नियंत्रण करने की लगातार कोशिश कर रही है. एमपी में अबतक 573 ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं. अगले 15 दिनों तक नेजल एण्डोस्कोपी का अभियान चलेगा. इस अभियान में प्राइवेट एवं सरकारी डॉक्टर्स साथ मिलकर काम करेंगे. ब्लैक फंगस के मरीजों को मुफ्त इलाज दिलाने की कोशिश की जा रही है.
कालाबजारी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई
मंत्री ने बताया कि आज दिनभर मेडिकल कॉलेज के डीन्स, ईएनटी एक्सस्पर्ट से चर्चा होगी. कोविड और पोस्ट कोविड मरीजों की निशुल्क नेजल एंडोस्कोपी होगी. उन्होंने कहा कि कोरोना कफ्र्यू के संबंध में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक इस संबंध में निर्णय लेगी. कालाबजारी करने वालों के खिलाफ सरकार द्वारा कठोर कार्रवाई की जा रही है.
कोविड की तीसरी लहर को लेकर तैयारी शुरू
उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता सालों सरकार में रहकर सिर्फ ऐशो आराम करते रहे है. जब जनता को जरूरत है तो कांग्रेस के नेता सिर्फ ट्वीट कर रहे हैं. मैदान में उनकी सक्रियता कहीं नजर नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर को लेकर सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है.
Read More : हाईकोर्ट का सरकार को आदेश : थानों में जब्त रेमडेसिविर इंजेक्शन न होने दें खराब, जल्द ले फैसला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक