राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। गौमूत्र को लेकर एक बार फिर सूबे की सियासत गरमा गई है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को गौमूत्र की शीशी भेजी है। इसके साथ ही उन्होंने डॉ हर्षवर्धन को एक पत्र भी भेजा है। पत्र में उन्होंने भोपाल की भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के उस बयान पर सवाल उठाया है जिसमें उन्होंने कोरोना से बचने के लिए गोमूत्र पीने की बात कही थी। उन्होंने डॉ हर्षवर्धन से सवाल किया कि क्या ICMR और DRDO ने यह वैज्ञानिक तौर पर मान लिया है कि गौमूत्र से कोरोना का ईलाज हो सकता है ?

इसे भी पढ़ें ः तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ‘बबीता जी’ के खिलाफ एमपी में यहां हुई FIR, यह है मामला

पीसी शर्मा ने अपने पत्र में लिखा, “गौमाता को हम माँ मानते है तथा गौमाता का दूध पौष्टिक है गौ गोबर, गौमूत्र का धार्मिक महत्व है। पर क्या इस धार्मिक भावना का प्रदेश व देश की गरीब जनता को गुमराह करने के लिए नहीं हो रहा है ? क्या केन्द्र के स्वास्थ्य विभाग व मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने यह तय कर लिया है कि अब कोरोना एवं ब्लैक फंगस का ईलाज, ऑक्सीजन, रेमडीसिविर इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन एवं टोसीलिजुम्ब इंजेक्शन से न होकर गौमूत्र से होगा ? क्या अब वैक्सीन लगवाने की आवश्यकता नहीं होगी? क्या स्वास्थ्य विभाग ICMR एवं DRDO यह वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित करते है ?” 

इसे भी पढ़े ः भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ने बताई कोरोना और चेस्ट इन्फैक्शन की रामबाण दवा, बोलीं- रोज पीने से मुझे कोरोना छू भी नहीं पाया