हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही पर उनकी पत्नी ने दूसरी शादी करने का आरोप लगाया. पत्नी का आरोप है कि अधिकारी ने अपनी मुंहबोली बहन से ही दूसरी शादी की है. पत्नी का ये भी आरोप है कि अधिकारी और उसका परिवार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा है. कार्रवाई की मांग को लेकर पहली पत्नी ने बुधवार को आईजी इंदौर के सामने गुहार लगाई.
मामला शहर के भंवरकुआ थाने में मामला दर्ज हुआ है. जहां आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही की पत्नी ने अपने पति, सास और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. विनय रंगशाही के पिता डीएसपी के पद से रिटायर हैं और इंदौर में टीआई रह चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाली पत्नी फरहत नाजनीन ने बुधवार को आईजी हरिनारायण चारी मिश्र से मुलाकात कर शिकायत की.
महिला ने आरोप लगाया कि आबकारी अधिकारी और उनके माता-पिता शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए लगातार परेशान कर रहे हैं और तलाक देने के लिए भी दबाव बना रहे हैं. लगातार शिकायत के बाद भी अधिकारी को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. पत्नी ने आईजी से कार्रवाई की मांग की.
जानकारी के मुताबिक विनय रंगशाही और उनकी पत्नी नाजनीन की कॉलेज के दिनों में दोस्ती हुई और दोनों ने लव मैरिज की थी. पत्नी का कहना है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही विनय और उसके परिवार के लोग उसे प्रताड़ित करने लगे. उधर महिला की शिकायत पर आईजी ने जांच का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें ः EXCLUSIVE : कमलनाथ बनेंगे कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष! सोनिया और राहुल गांधी से होगी मुलाकात
देखिये वीडियो:
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक