प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश में न्याय के लिए इन दिनों ‘लौटन यात्रा’ का ट्रेंड चल रहा है। लेकिन जब सरकारी सिस्टम ही लाचार हो जाए तो भला फरियादी करे भी तो क्या? कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश के मंदसौर में देखने को मिला। जहां एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी और बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं करने से लौट लगाता नजर आया।
मामा को भांजी से हुआ प्यार, बिछड़ने के डर से भगा कर ले गया प्रयागराज, और फिर…
क्या है मामला
बीते कुछ दिनों से इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। लेकिन आज मंदसौर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लौट लगाते हुए न्याय की मांग करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को मंदसौर के एसपी कार्यालय में एक व्यक्ति लौट लगाते हुए पहुंचा। व्यक्ति ने आरोप लगाया कि, उसके द्वारा दर्ज रिपोर्ट पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। शामगढ़ तहसील के बोरखेड़ी गांव के रहने वाले व्यक्ति ने 10 मार्च को अपनी पत्नी और दो बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट संबंधित चंदवासा चौकी में दर्ज करवाई थी। लेकिन आज 25 दिन बीत जाने के बाद भी उसकी सुनवाई नहीं हुई।
ऐसे में फरियादी का कहना है कि, जानकारी देने के बाद भी पुलिस मेरी पत्नी और बच्चों को नहीं ला पा रही है। उधर मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद का कहना है कि, पुलिस राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के बस्ती गांव में मार्च माह में ही दो बार दबिश दे चुकी है। लेकिन वहां पुलिस को महिला और बच्चे नहीं मिले। ऐसे में एक बार फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गुमशुदा महिला के पति का कहना है कि, महिला को लक्ष्मण नाम का व्यक्ति लेकर गया है। जिसे उसके भाई का समर्थन है। वहीं जब पुलिस पहुंचती है तो वो पत्नी को दूसरी जगह भेज देता है। ये बताने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें