सुशील खरे, रतलाम। जिले के सैलाना में पत्नी द्वारा पति पर चाकू से हमला करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पत्नी के हमले से पति के हाथ सहित दो जगह चोट आई और उसे 18 टांके लगे है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा कायम कर मामले को जांच में लिया है। आरोपी पत्नी को बचाने के लिए प्रदेश सरकार के एक मंत्री के सिफारिश की चर्चा भी है।
वीडियो सैलाना नगर के कालिका माता मोहल्ले का
दरअसल वायरल वीडियो सैलाना तहसील के सैलाना नगर के कालिका माता मोहल्ले का है, जहां फिरोज खान के साथ उसकी पत्नी मुस्कान चाकू से वार करते नजर आ रही है। वीडियो में पत्नी मुस्कान फिरोज पर चाकू से वार करते और पति द्वारा पत्नी का हाथ पकड़ कर बचाव करते नजर आ रहा है। पीछे एक छोटी बच्ची भी मुस्कान को पकड़ कर रोकने की कोशिश कर रही हैं। इस हमले में पत्नी मुस्कान न घायल हुई न ही उसके साथ कोई मारपीट करते वीडियो में दिखाई दे रहा है, जबकि पत्नी फिरोज खान को मारने की पूरी कोशिश करती साफ दिख रही है
घायल को 3 घंटे में मेडिकल कॉलेज से दे दी छुट्टी
घटना 18 जुलाई की बताई जा रही है। बताया जाता है कि राजनीतिक दबाव में घायल व्यक्ति को मात्र 3 घंटे में ही मेडिकल कॉलेज रतलाम से छुट्टी दे दी गई, जबकि पति फिरोज के हाथ पर 18 टांके लगे है। पुलिस ने पति की शिकायत पर पत्नी मुस्कान पर मारपीट की धाराओं में और पत्नी की रिपोर्ट पर पति फिरोज खान पर भी जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। फिरोज सैलाना के मंडी में ट्रांसपोर्ट व्यापारी है।
दोनों के खिलाफ मामला दर्ज
सैलाना थाना प्रभारी सुरेन्द्र गडारिया ने बताया कि पति पत्नी का पिछले चार साल से विवाद चल रहा और पत्नी अपने मायके में रह रही थी। किसी बात को लेकर इनका विवाद हो गया जिसके बाद मारपीट हुई है। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
https://twitter.com/lalluram_news/status/1947506389775225304
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

