कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर में एक युवक ने अपनी पत्नी के प्रेमी की चाकूओं से गोदकर की हत्या कर दी। इसके साथ ही पत्नी पर भी हमलाकर आरोपी फरार हो गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी रामपाल की पत्नी नीतू 9 महीने पहले अपने प्रेमी राजू के साथ भोपाल चले गई थी। जिसके बाद से आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी से बदला लेना चाहता था। जिसके लिए आरोपी रामपाल ने बेटी की तबीयत का हवाला देकर पत्नी और प्रेमी को भोपल से जबलपुर बुलाया।
आरोपी पति के झांसे में आकर पत्नी अपने प्रेमी के साथ जबलपुर चले आई। रविवार को रेलवे की प्रकाश कॉलोनी के पास आरोपी रामपाल ने पत्नी के प्रेमी राजू पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने पेट व गर्दन पर कई वार कर राजू की हत्या कर दी। इस दौरान उसने पत्नी पर भी चाकू से वार किये।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी की पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।