इंद्रपाल सिंह, इटारसी. कोरोना कर्फ्यू काल में रोको-टोको अभियान के तहत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा एक महिला की कार रोकने पर जमकर हंगामा हो गया. कार रोकते ही महिला आग बबूला हो गई और अधिकारियों से बदतमीजी करते हुए सड़क पर ही हंगामा कर दिया. लगभग 15 मिनट तक महिला का ड्रामा चलता रहा. इसके बाद एसडीएम ने महिला को थाने भेजकर चालानी कार्रवाई की, तब मामला शांत हुआ.

प्रशासन और पुलिस टीम रोको टोको अभियान के तहत सड़क पर निकलने वालों से पूछताछ कर रही थी

जानकारी के अनुसार शहर के रेलवे स्टेशन के सामने प्रशासन और पुलिस टीम रोको टोको अभियान के तहत सड़क पर निकलने वालों से पूछताछ कर रही थी. इसी दौरान स्कार्पियो कार में सवार महिला को एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी और तहसीलदार पूनम साहू ने रोका. कार रोकते ही महिला आग बबूला हो गई और एसडीएम, तहसीलदार से बदतमीजी से बात करते हुये भड़क उठी. करीब 15 मिनट तक महिला का ड्रामा चलता रहा. जिसके बाद एसडीएम ने महिला को थाने भेजकर चालानी कार्रवाई की.

दोनों अधिकारियों को टायर में हवा भरने की बात कहते हुये आग बबूला हो उठी

शहर की एसकेजी कालोनी में रहने वाली महिला अपने बेटे के साथ शहर में निकली थी. महिला स्कॉर्पियो कार में सवार थी. वाहन चेकिंग के दौरान एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी और तहसीलदार पूनम साहू ने महिला को रोककर बिना वजह निकलने की बात पूछी. महिला ने दोनों अधिकारियों को टायर में हवा भरने की बात कहते हुये आग बबूला हो उठी. जब तक एसडीएम कुछ समझते पाते महिला उनपर भड़क उठी और उनको प्रशासन का क्या काम है इसका पाठ सिखाने लगी.

महिला ने जाते जाते एसडीएम से माफी भी मांग ली

महिला ने तहसीलदार पूनम साहू से भी बदतमीजी की. करीब 15 मिनट तक महिला सड़क पर हंगामा करती रही. बाद में एसडीएम ने पुलिस जवानों के साथ महिला को थाने पहुंचाया. जहां पुलिस ने चालानी कार्रवाई की. उसके बाद महिला को दोनों अधिकारियों ने समझाइश दी. महिला ने जाते जाते एसडीएम से माफी भी मांग ली.