कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सोशल मीडिया में वायरल होने और रील बनाने की सनक लोगों पर इस कदर हावी हो गई है कि वे अब देवी-देवताओं और जैन तीर्थंकर प्रतिमाओं को भी नहीं छोड़ रहे है। ऐसा ही एक वीडियो मध्य प्रदेश के ग्वालियर से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला और उसके साथियों नेपवित्र जैन तीर्थंकर क्षेत्रमें रील बनाकर जैन प्रतिमाओं पर अभद्र टिप्पणी भी की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

धार्मिक जैन तीर्थंकर प्रतिमाओं को लेकर की अभद्र टिप्पणी 

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर किला तलहटी में प्राचीन जैन तीर्थंकर प्रतिमाएं बनी हैं। जहां प्रीति कुशवाह नाम की महिला ने अपने साथियों के साथ रील बनाकर धार्मिक जैन तीर्थंकर प्रतिमाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी भी की। यही नहीं बल्कि जूते चप्पल पहनकर प्रतिमाओं के गोद में भी बैठे नजर आए। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जैन समाज आक्रोश में है। समाज के लोगों ने SP को ज्ञापन सौंप कर रील बनाने वाली महिला और उसके साथियों पर FIR दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। 

READ MORE: साहब मैं भूत नहीं उमा हूं…: खुद को जिंदा साबित करने अधिकारियों के चक्कर लगा रही विधवा महिला

बता दें कि यहां बनी कई धार्मिक जैन प्रतिमाओं को औरंगजेब द्वारा भी खंडित किया गया था। यह पवित्र जैन  तीर्थंकर क्षेत्र  गोपाचल पर्वत के नाम से भी जाना जाता है। यहां दूर-दूर से पर्यटक प्राचीन जैन मूर्तियों को देखने पहुंचते है। वहीं अब देखना गौरतलब होगा कि महिला के अभद्र रील के वायरल होने के बाद पुलिस क्या कार्रवाई करती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H