राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल की लगातार कई लापरवाही का मामला सामने आ रही हैं. यहां गुरूवार को अस्पताल में वेंटिलेटर न मिलने से एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

दरअसल प्रदेश की राजधानी में कोरोना को लेकर शासन प्रशासन सहित अस्पताल प्रबंधन की रोजाना लापरवाही सामने आ रही हैं. इसके मद्देनजर गुरुवार की सुबह जेपी अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित महिला को वेंटिलेटर न मिलने से उसकी मौत हो गई. जिसके बाद डॉक्टर के केबिन में घुसकर परिजनों ने हंगामा किया. यहां तक कि डॉक्टर को मारने के लिए परिजनों ने रखे स्टूल तक उठा लिया.
हालांकि इस दौरान प्रशासन ने बीच बचाव करते हुए परिजनों को बड़ी मुश्किल से शांत कराया. परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें- अब तो जागो सरकार: कोरोना के आगे दम तोड़ रही सरकारी व्यवस्थाएं, दर-दर भटक रहे मरीज, राजधानी में वेंटिलेटर नही मिलने से वृद्धा की मौत

बता दें कि बीते दो सप्ताह पहले भी जेपी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लग चुका है. यहां ऑक्सीजन के अभाव में एक संदिग्ध कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई थी. अस्तपताल में युवक की मौत होने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया था. जिसके बाद कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और कांग्रेस के पार्षद गुड्डू चौहान अस्पताल पहुंचे थे. जहां वे डॉक्टर को फटकार लगाते हुए दिखे थे. हालांकि इस घटना के बाद जेपी अस्पताल के डॉक्टर योगेंद्र श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे दिया था.

इसे भी पढ़ें- कोरोना से मौत के आंकड़े पर मंत्री के बेतुके बोल, कहा- मौत को कोई नहीं रोक सकता.. उम्र हो जाती है तो मरना ही पड़ता है