हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में महिला गार्ड के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने हॉस्पिटल के अंदर प्रवेश करने की बात पर महिला गार्ड के साथ मारपीट की। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

डिप्टी कलेक्टर के घर चोरी: ताला तोड़कर अंदर घुसा चोर, फिर… वारदात CCTV में कैद

अंदर जाने से रोका तो की पिटाई

जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमे साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग अस्पताल के गेट पर महिला गार्ड से बहस कर रहे हैं, और जब गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से रोका, तो बात हाथापाई तक पहुंच गई। वीडियो में मरीज के परिजन गाली-गलौज करते भी नजर आ रहे हैं। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। 

सट्टे को लेकर थाने में विवाद: सब इंस्पेक्टर और दो आरक्षकों में गाली गलौज, किरकिरी के बाद लाइन अटैच 

तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

महिला गार्ड प्रीति बड़ोनिया की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें दो महिलाएं हीना (सिद्धार्थ नगर) और राखी (बड़ी ग्वालटोली), और एक पुरुष इमरत (सिद्धार्थ नगर) शामिल हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है, और आरोपियों पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की पुलिस ने बात कही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m