मुकेश मिश्रा, अशोकनगर: राजस्थान के टोंक निवासी मधु लाक्षाकार एक भयावह हादसे का शिकार हो गईं, जब वे अशोकनगर स्टेशन पर पुरी एक्सप्रेस ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गईं। मधु और उनके पति जगन्नाथपुरी से दर्शन कर सवाईमाधोपुर लौट रहे थे। पानी पीने के लिए दोनों ट्रेन के S4 कोच से स्टेशन पर उतरे थे। ट्रेन के छूटने के दौरान दंपति जल्दबाजी में ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी मधु का पैर फिसल गया और वे ट्रैक व प्लेटफॉर्म के बीच फंस गईं। 

READ MORE: दूसरी महिला के साथ पकड़ाया पुलिसकर्मी, अन्य महिलाओं ने बनाया बंधक, लाठी-डंडों से की जमकर पिटाई, VIDEO वायरल

ट्रेन के लगभग 100 मीटर तक चलने के दौरान मधु घिसटती रहीं, जिससे उनके पैर और पीठ में गंभीर चोटें आईं। आरपीएफ और जीआरपी जवानों ने तत्परता दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद मधु को सुरक्षित निकाला। प्लेटफॉर्म को स्टेशन के बाहर से हैमर की मदद से काटकर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया गया। घायल मधु को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। 

https://twitter.com/lalluram_news/status/1948339953299312936

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H