अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी)। मध्य प्रदेश के ढीमरखेड़ा में Lalluram.Com की खबर का बड़ा असर हुआ है. जहां उज्ज्वला योजना से वंचित बैगा समुदाय की महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरण किया गया है. लल्लूराम डॉट कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद महिलाओं को गैस कनेक्शन मिला है.
दरअसल, यह मामला 29 सितंबर को सामने आया था. आदिवासी बाहुल्य कोठी ग्राम बैगा समुदाय की महिलाओं को उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिल रहा था. मजबूरन चूल्हे में खाना बनाना पड़ता था. वहीं बिजली ने पर खाने वाले तेल का दीपक जलाकर पड़ता था. महिलों ने इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई थी.
इसे भी पढ़ें- ऐसे बहेगी विकास की गंगा! आदिवासी महिलाओं को नहीं मिला उज्ज्वला योजना का लाभ, मूलभूत सुविधा को लेकर PM मोदी से लगाई गुहार
इस मामले को Lalluram.Com ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद गांव की दो दर्जन महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया गया है. गैस कनेक्शन मिलने से मुहिलाओं में खुशी है. अब उन्हें चूल्हे में खाना नहीं बनाना पड़ेगा. वहीं महिलाओं ने पीएम मोदी और कलेक्टर का आभार जताया है. साथ ही गांव की अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- छेड़छाड़ से परेशान युवती ने खुद को लगाई आग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
इस मामले में सरपंच सीताराम बैगा ने बताया कि दो दर्जन महिलाओं को कनेक्शन का वितरण किया गया है. नई परिवार आईडी पोर्टल में जोड़ने के कारण कुछ परिवारों को अभी योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. जिसकी प्रक्रिया जारी है. केरोसिन के दाम बढ़ने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में समस्या बनी हुई है. उनका एक रुपए और निःशुल्क गेहूं-चावल खरीदने वाले जनजाति वर्ग के गरीब लोग 100 रुपए लीटर का केरोसिन कहां से खरीदेंगे.
जनपद सीईओ यजुवेंद्र कोरी ने बताया कि खाद्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई है. बाकी बचे हुए पीएम जनमन योजना के हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना का लाभ दिलवाया जाएगा. केरोसिन न मिलने के संबंध में भी जानकारी मिली है. प्रदेश स्तरीय मामला है. वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में मामले को लाया जाएगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक