संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में सैकड़ों मजदूर पिछले चार दिनों से कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे हैं। मजदूरों का आरोप है कि रेलवे के एक ठेकेदार ने उनसे काम तो करवा लिया, लेकिन मजदूरी नहीं दी और फरार हो गया। प्रशासन का कहना है कि इस मामले में जल्द ही ठेकेदार से बात कर मजदूरी दिलाई जाएगी।
टेंट में शराब दुकानः 110 दुकानों में से सिर्फ इन्हें अनुमति, अन्य को मुआवजा मिला न विस्थापन,
विदिशा कलेक्ट्रेट परिसर में अपने छोटे बच्चों और परिवारों के साथ बैठे ये मजदूर रोजगार की तलाश में मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए थे। रेलवे के एक ठेकेदार ने इनसे काम करवाया, लेकिन जब मेहनताना देने की बारी आई तो वह गायब हो गया। मजबूरी में ये मजदूर अपने छोटे-छोटे बच्चों और परिवार के साथ ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। प्रशासन से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। जब इस मामले में एसडीएम शितिज शर्मा से बात की गई तो उन्होंने इसे रेलवे प्रशासन का मामला बताया। हालांकि, प्रशासन ने ठेकेदार को बुलाकर बात की है और मजदूरों को जल्द मजदूरी दिलाने का आश्वासन भी दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें