हेमंत शर्मा, इंदौर। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के अंतर्गत इंदौर में शुक्रवार को विश्व पर्यटन दिवस 2025 और स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम गुजराती समाज स्कूल में हुआ, जहां छात्रों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई। प्रतियोगिता का विषय था-स्वच्छता और स्थिरता। लगभग 100 विद्यार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता के जरिए स्वच्छता का महत्व चित्रों में दर्शाया। बच्चों ने पर्यटन और स्वच्छता के आपसी संबंध को अपनी कल्पनाओं से खूबसूरत तरीके से पेश किया।

पुरस्कार और सम्मान

भारत पर्यटन, इंदौर की ओर से विजेताओं को सम्मानित किया गया। आयोजकों ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मकसद न केवल बच्चों में कलात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देना है बल्कि स्वच्छता और सतत पर्यटन की जिम्मेदारी को समझाना भी है।

12 साल बाद खत्म होगी इंदौर शहर की असफल योजना: बुधवार से टूटना शुरू होगा बीआरटीएस,

विश्व पर्यटन दिवस का महत्व

हर साल 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है। इस बार का विषय है – पर्यटन और सतत परिवर्तन। इसका उद्देश्य पर्यटन के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक महत्व को रेखांकित करना है।

इंदौर मेट्रो: हीरानगर तक दौड़ी ट्रेन, प्राथमिकता कॉरिडोर पर बड़ा ट्रायल रन सफल,

स्वच्छता ही सेवा अभियान

कार्यक्रम को स्वच्छता ही सेवा पहल से भी जोड़ा गया, जिसका मकसद देशभर में सफाई और स्थायी आदतों को बढ़ावा देना है। आयोजकों ने बताया कि बच्चों के जरिए समाज तक यह संदेश और मजबूती से पहुंचेगा।

शारदीय नवरात्रि 2025ः हाथों में तिरंगा लेकर तलवारों से किया गरबा, देश भक्ति और नारी सशक्तिकरण

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H