दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक युवक की मौत पर जमकर बवाल हुआ. जहां सरकारी अस्पताल में इलाज के बाद युवक की मौत हो गई. इस मामले में मृतक के परिजनों डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं और अस्पताल में जमकर हंगामा किया. हालांकि, पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.

बता दें कि यह पूरा मामला गोटेगांव स्थित सरकारी अस्पताल का है. बताया जा रहा कि कुसीवाड़ा निवासी प्रकाश सिलावट को सीने में दर्द होने पर अस्पताल लाया गया था. जहां पर नर्स और डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया. जिसके बाद परिजन उसे घर ले गए. जहां उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजन फिर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- 48 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ खाली: लापता मासूम को ढूंढने पर मिलेंगे 1 लाख, परिजनों ने जताई ये आशंका

जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के समझाइश दी. जिसके बाद मामला शांत हुआ. परिजनों का कहना था कि अस्पताल में युवक को इंजेक्शन लगाया गया था. फिर घर ले जाने पर उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- जिला पंचायत डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर 4 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m