विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। एमपी के सीहोर में स्थित अल्फा प्रोटीन फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया. जहां करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. इस मामले में मृतक परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए चक्काजाम किया. इधर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती ने मांग की है कि मृतक के परिवार को 30 लाख रुपए मुआवजा और किसी सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए.
बता दें कि यह पूरी घटना इछावर थाना क्षेत्र की है. जहां सोमवार को कांकरखेड़ा के पास अल्फा प्रोटीन फैक्ट्री में एक युवक करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना से नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया, जिसे कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया.
फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही
कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती का कहना है कि फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही की वजह से युवक की मौत हुई है. कांग्रेस मांग करती है कि फैक्ट्री प्रबंधन मृतक के परिजनों को 30 लाख रुपए मुआवजा दे. साथ ही परिवार के लालन-पालन की आजीवन व्यवस्था की जाए. कांग्रेस का आरोप है कि फैक्ट्री में श्रमिक गण की सुरक्षा के निमानुसार कोई साधन उपलब्ध नहीं है.
असहनीय बदबू से लोग परेशान
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा, यह फैक्ट्री सीहोर-इछावर मार्ग पर है, जबकि इस फैक्ट्री के समीप ही प्रसिद्ध कांकडख़ेड़ा मंदिर है. मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, जबकि इस फैक्ट्री से उड़ने वाली दुर्गंध श्रद्धालु और इस सड़क से निकलने वाले राहगीरों के लिए काफी परेशानी का कारण बनी हुई है.
कमजोर हो रही जमीन की उपजाऊ क्षमता
राजीव गुजराती का कहना है कि इस फैक्ट्री से दूषित पानी निकलता है. यह पानी आसपास के खेतों में पहुंच रहा है. इस दूषित पानी की वजह से जमीन की उपजाऊ क्षमता भी कमजोर हो रही है. इसे लेकर कई बार क्षेत्र के किसान आवाज उठा चुके हैं, लेकिन किसानों की परेशानी पर किसी का ध्यान नहीं जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक