रेणु अग्रवाल। मध्य प्रदेश के धार जिले में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक युवक की मौत हो गई. इस मामले में तक के परिजनों ने डॉक्टर पर लेनदेन कर मामला दबाने का आरोप लगाया है. शासकीय चिकित्सालय के पीएम कक्ष में बड़ी लापरवाही सामने आई है. पीएम रूम के युवक के शव चुहों ने कुतर दिया. जिससे परिजनों में आक्रोश है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले हरिओम नायक देवदास दुबे के संचालित क्लिनिक इलाज कराने पहुंचा था. दरअसल, उसे बुखार आ रहा था. क्लिनिक में उसे बोतल भी चढ़ाई, जिसके कुछ देर बाद युवक अचेत हो गया. देवदास दुबे ने बड़नगर रेफर किया. इसके बाद उसे गीता भवन हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने मरीज की मौत काफी समय पहले होना बताया. बाद में परिजन शव को पीएम के लिए बदनावर शासकीय अस्पताल लाए. जहां रात होने के कारण पीएम सुबह करने की बात कही गई. रात के समय मृतक के अगुंठे को चुहों ने कुतर दिया. जिसकी जानकारी मिलते ही परिजन आक्रोश हो गए.

इसे भी पढ़ें- खाकी पर ‘खून का दाग’: पुलिस की प्रताड़ना से युवक को आया हार्ट अटैक ! मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

परिजनों का आरोप है कि देवदास दुबे ने देन कर मामला रफा-दफा करने के लिए दबाव बनाया. मृतक के साथी का कहना है कि गलत उपचार करने वाले देवदास पर कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कि मृतक माता-पिता का इकलौता था. लेकिन गलत उपचार करने के कारण घर का चिराग बुझ गया. इधर, एसडीएम दीपक चौहान का कहना है कि युवक की मौत का मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- बच्चों के शोषण के बढ़ते मामले पर शिक्षा विभाग का एक्शनः सभी स्कूल और मदरसा कर्मचारियों का वेरिफिकेशन अनिवार्य, आदेश जारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m