राहुल परमार, देवास। इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर ग्राम मोखापिपल्या के पास कालीसिंध नदी पर बनी पुलिया से रेत से भरा डंपर नदी में गिर गया. गनीमत रही समय रहते ग्रामीण पहुंच गए और ड्राइवर को बचा लिया. नदी में काफी पानी हुआ है, लेकिन ग्रामीणों समय पर नहीं पहुंचते तो बड़ा हादसा हो जाता.
देवास जिले के नेमावर की ओर से डंपर रेत भरकर इंदौर की ओर जा रहा था, तभी मोखापिपल्या के पास कालीसिंध नदी की पुलिया से नदी में गिर गया. देखते ही देखते डंपर नदी में भरे पानी में डूबने लगा. ग्रामीणों ने जैसे ही डंपर को डूबते हुए देखा तत्काल मौके पर पहुंचे और मशक्कत से चालक को बाहर निकाला. डायल- 100 से बागली अस्पताल पहुंचाया. बता दें कि पुलिया संकरी होने और दोनों ओर मोड होने से आए दिन हादसे होते रहते हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘पंजाबी आ गए ओए…’ इंदौर पहुंचे सिंगर दिलजीत दोसांझ, एयरपोर्ट के बाहर फैंस का लगा हुजूम…
डंपर के कालीसिंध नदी में डूबने के बाद में स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची. पुलिस ने दो क्रेन बुलाई और डंपर को निकालने की कोशिश की. इस दौरान डंपर के अंदर में डंपर का ड्राइवर भी फंसा हुआ था. जहां डंपर को नदी में से निकलने के दौरान वहां पर वाहनों की लंबी-लंबी कटारे भी लग गई. वहीं कई यात्री बस भी इस दौरान जाम में फंसे रहे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक