कुमार इन्दर, जबलपुर। कोरनाकाल मे जहां हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ हर कोई परेशान हैं. ज्यादातर लोगों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है. वहीं इस महामारी से जारी जंग में मदद के लिए लोगों के हाथ भी आगे आ रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा जबलपुर में देखने को मिला. यहां के कुछ वकीलों ने उन लोगों की मदद करने की ठानी हैं, जिन्होंने इस संक्रमण में अपनों को खोया है और आर्थिक तंगी का शिकार हुए हैं. ये वे लोग हैं जिन्होंने पैसे न होने के चलते न्याय की उम्मीद छोड़ दी है. उनका मुकदमा अब युवा अधिवक्ता संघ निशुल्क लड़ेगा.

इसे भी पढ़ें- एमपी में फंगस से सतर्क सरकार, मंत्री सिलावट ने कहा- ब्लैक फंगस से निपटने के लिए तैयार करें प्रोटोकॉल

बता दें कि यह अधिवक्ता संघ ऐसे लोगों का मुकदमा फ्री में लड़ेगा जिन्होंने इस कोरोना संक्रमण में जो लोग अस्पतालों के जाल में फंसकर अपनी जान गवां बैठे हैं. जिन्होंने अपना सबकुछ लुटाकर इलाज कराया, लेकिन गलत इलाज और नकली इंजेक्शन के चलते नहीं बच पाए.

इसे भी पढ़ें- MP में ब्लैक फंगसः इस जिले में दो मरीजों के मिलने की हुई पुष्टि, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर फंगस को निकाला बाहर

युवा अधिवक्ता संघ का कहना है कि इस महामारी में कई लोग पैसों की तंगी के चलते अपने मुकदमे नहीं लड़ पा रहे हैं. आर्थिक हालातों के चलते उनको न्याय नहीं मिल पा रहा है और न्याय की उम्मीद छोड़ दी है. ऐसे ही हालात के मारे और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए यह युवा अधिवक्ता संघ ने निशुल्क केस लड़ने की पहल की है. इस पहल के चलते संघ ने अब तक कई लोगों की मदद भी कर चुका है.

इसे भी पढ़ें- वैक्सीन को लेकर इस कलेक्टर ने लोगों से की अपील, कहा- सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान न दें