कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने छापा मारा है। दिल्ली (Delhi) और भोपाल (Bhopal) से पहुंची एनआईए की टीम ने शुक्रवार देर रात बड़ी ओमती, आधारताल समेत शहर में 6 जगहों पर छापेमार कार्रवाई की है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद हैं। NIA गोपनीय तरीके से कार्रवाई कर रही है। मामला टेरर फंडिंग से जुड़ा बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, एनआईए की टीम ने कबाड़ी सैय्यद मकसूद अली, एडवोकेट आहतुल्ला उस्मानी के घर और ऑफिस में छापा पड़ा है। इसके अलावा ओमती में एक डॉक्टर, खान कोचिंग संचालक के घर की तलाशी ली जा रही हैं। इस दौरान करीब 1 किलोमीटर तक पुलिस की घेरा बंदी है। किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है। पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। पुलिस ने पूरा इलाका सील कर दिया है।

MP BIG BREAKING: जबलपुर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में देर रात NIA की रेड, कई घरों में चल रही तलाशी, 1 किमी तक घेराबंदी, पूरा इलाका छावनी में तब्दील

जबलपुर के कई थानों की पुलिस भी मौके पर मौजूद है। फिलहाल पुलिस और एनआईए अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। एनआईए की टीम अभी भी कार्रवाई में जुटी हुई हैं। कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।

राजधानी में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट बैन: फ्लैवर्ड हुक्का के निर्माण, व्यापार और विज्ञापन पर भी लगाया प्रतिबंध, आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus