आकाश श्रीवास्तव, नीमच। जिले के जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अठाना में उस समय सनसनी फैल गई जब एक किसान ने खेत पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। किसान ने मरने से पहले एक वीडियो भी बनाया है। वीडियो में उसने पंचायत सचिव पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर मौत के लिए जिम्मेदार बताया है।
दरसल अठाना नगर में रहने वाले धन्नालाल ने अपने परिचित पंचायत सचिव प्रेमचंद माली को खेत खरीदने के नाम पर राशि दी थी। प्रेमचंद ने खेत को ना तो मृतक के नाम किया और ना ही पैसे वापस दिए, जिसके बाद परेशान किसान ने खेत पर जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद एक मृतक का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मृतक धन्नालाल ने ग्राम पंचायत के सचिव प्रेमचंद माली पर आरोप लगाते हुए बताया कि 8 माह पूर्व दोनों ने शामिलात में एक खेत खरीदा था। खेत खरदीने के नाम पर लगभग 16 लाख रुपए दिए और अपना घर भी सचिव के नाम पर करवा दिया। 8 माह का बीत जाने के बाद भी न तो खेत मृतक के नाम पर किया और ना ही पैसे लौटाए।
इतना ही नहीं आरोपी ने मृतक को रेप के झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दी थी। आत्महत्या के पहले बनाए वीडियो में किसान ने बताया कि उसने बाजार से पैसे उठाकर पंचायत सचिव को दिए थे। लाखों रुपए का कर्जा होने से परेशान होकर किसान ने खेत में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से गुस्साए परिजनों ने नीमच जिला चिकित्सालय में धरना प्रदर्शन किया। आरोपी पंचायत सचिव प्रेमचंद को गिरफ्तार करने की मांग की। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। जावद पुलिस ने पूरे मामले में आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्जकर आरोपी की तलाश कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक