धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मध्यप्रदेश में राम राजा की नगरी ओरछा पहुंचे। वे संत सम्मेलन में शामिल हुए और श्रद्धालुओं को आर्शीवचन दिए। ओरछा-श्रीरामराजा सरकार की नगरी में हेलीपैड ग्राउंड में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि श्रीरामराजा सरकार की इच्छा से ओरछा आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आज ऐसा लग रहा कि इस संत सम्मेलन के माध्यम से बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा में धर्मजागरण का उदय हो गया हो। उन्होंने रामचरित मानस की चौपाइयों के उदबोधन से उपस्थित जनों को धर्म व संस्कृति का संदेश दिया।

सन्त सम्मेलन की आयोजक जिला पंचायत सदस्य रोशनी यादव ने कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री राम के भजनों से की। बागेश्वर महाराज ने मंच से कहा रोशनी यादव की रामराजा के दरबार में अर्जी मंजूर हो गई। इससे विरोधियों को टेंशन हो रही है। इस बात ने निवाड़ी विधानसभा के जनप्रतिनिधियों की टेंशन बढ़ा दी है।

Read More: बाबा महाकाल उज्जैन दर्शनः तड़के अभिषेक पूजन में शामिल होकर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ कमाया

बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि सन्तो के पकड़ों आचरण रामराजा सरकार के पकड़ों चरण। इससे सभी का उद्धार हो जाएगा। यही सन्त सम्मेलन का सार हैं। जीवन मे मां और महात्मा का विशेष महत्त्व हैं। इनकी कृपा से ही सभी जीवन पार हो जाएगा। कहा आपको अयोध्या जाने की जरूरत नहीं आप ओरछा रामराजा सरकार के दर्शन करो। इसके साथ ही बुंदेलखंड में ही सारे धाम हैं।

संत सम्मेलन में पहुंचने से पहले स्थानीय सुरभि गौशाला में गौ पूजन किया। वहां कनक भवन के महंत अनिरुद्धाचार्य ने महाराज जी का स्वागत सम्मान किया। संत सम्मेलन में मुख्य रूप से छारद्वारी आश्रम से त्रिलोकिरामदास महाराज, आचार्य पं रामकृष्ण मिश्रा,जितेंद्र दुबे महाराज, राकेश अयाची, मौकम हनुमान मंदिर के महंत, आचार्य वीरेंद्र बिदुआ सहित सैकड़ों संत महात्माओं का श्रीफल और शॉल से सम्मान किया।

Read More: बड़ी खबरः सोशल मीडिया के जमाने में बच्चे 14 साल में हो रहे जवान, हाईकोर्ट ने रेप केस की सुनवाई में कहा- सहमति से संबंध बनाने की आयु 18 से घटकर 16 वर्ष हो

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus