MP ROAD ACCIDENT: मध्य प्रदेश के तीन जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आई। निवाड़ी जिले में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिससे एक शख्स की मौत हो गई। टीकमगढ़ जिले में भी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, इस हादसे में ट्रैक्टर सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर, सीहोर जिले में कार और बाइक भिड़ंत हो गई, जिससे बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर घायल हो गए। हादसे में घायल सभी लोगों का इलाज जारी है।

निवाड़ी में पेड़ से टकराई कार

धमेंद्र यादव, निवाड़ी। जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां ढिल्ला तिगेला के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है। जहां उसका इलाज जारी है। इधर, पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

टीकमगढ़ में लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी

मुकेश सेन, टीकमगढ़। जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में भी रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां अमरपुर गांव में लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही डायल- 100 घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला रेफर कर दिया है, जहां सभी का उपचार जारी है।

सीहोर में कार और बाइक में टक्कर

जीएस भारती, सीहोर। जिले के इछावर रोड पर स्थित कांकरखेड़ा जोड़ के पास कार और बाइक में टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन लोग इछावर से सीहोर की ओर जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर कार के सामने आ गई। इस दुघर्टना में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें डायल- 108 की मदद से जिला चिकित्सालय में लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

मालवाहक वाहन में ट्रक को मारी टक्कर

न्यायद्दीन अली, अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के केवई पुल के पास तेज रफ्तार मालवाहक वाहन में ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में चाकल सूरज गुप्ता की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बेटू गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं मृतक के शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भिजवा दिया गया है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पिकअप की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

संजय विश्वकर्मा, उमरिया। नेशनल हाईवे- 43 पर पिकअप ने साइिकल को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार 82 वर्षीय बुजुर्ग प्रताप सिंह बघेल निवासी ग्राम भरौली की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि पिकअप चंदिया से उमरिया की तरफ आ रहा था। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H