धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी गर्ल्स स्कूल में कई छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि भोजन के कुछ ही समय बात पेट दर्द, उल्टी और चक्कार आने की शिकायत हुई। जिससे स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज जारी है। वहीं कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और भोजन के सैंपल को जांच के लिए भिजवाया। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर है।
निवाड़ी नगर स्थित कन्या पाठशाला में मंगलवार को भोजन करने के बाद अचानक कई छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। भोजन के कुछ ही समय बाद बच्चियों को पेट दर्द, उल्टी और चक्कर आने की शिकायत हुई, जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। विद्यालय प्रबंधन ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। जिसके बाद 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से बीमार बच्चियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) निवाड़ी में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें: 18 साल का इंतजार, 10 से ज्यादा कलेक्टर बदले, फिर भी न्याय की आस लगाए बैठी बूढ़ी आखें, आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ने की कही बात
कलेक्टर ने जाना हालचाल
घटना की सूचना मिलते ही निवाड़ी कलेक्टर जमुना भिड़े खुद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं और भर्ती बच्चियों का हालचाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों से उपचार की जानकारी ली और बच्चियों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने परिजनों को भी आश्वस्त किया कि सभी बच्चियों की स्थिति पर प्रशासन की सतत निगरानी है। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल सभी बच्चियों की हालत स्थिर बताई जा रही है और उन्हें आवश्यक उपचार दिया जा रहा है।
जांच के लिए भेज गए सैंपल
वहीं प्रशासन ने भोजन की गुणवत्ता की जांच कराने और संबंधित सामग्री के सैंपल लेकर परीक्षण के निर्देश दिए हैं। कन्या पाठशाला की छात्राओं की तबीयत भोजन करने के बाद बिगड़ने की घटना को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर जमुना भिड़े ने 16 दिसंबर को दोपहर करीब 2 बजे विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कक्षा-कक्षों, रसोईघर की संपूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर ने विद्यालय में मौजूद बच्चियों से सीधे संवाद कर भोजन की गुणवत्ता, स्वाद, मात्रा तथा परोसे जाने के तरीके के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। छात्राओं ने बताया कि भोजन करने के बाद कुछ बच्चियों को उल्टी और सर दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय रेल मंत्री से मिले सांसद आलोक शर्मा: कहा- सीहोर रेलवे स्टेशन पर हो ट्रेनों का ठहराव, इन गाड़ियों के स्टॉपेज की मांग
ये बच्चियां हुई बीमार
- आशिका वंशकार, कक्षा 6, निवासी जिजौरा
- निहारिका अहिरवार, कक्षा 6, निवासी मुड़ारा
- भावना कुशवाहा, कक्षा 6, निवासी राजापुर
- मोहिनी कुशवाहा, कक्षा 8
- आराधना यादव, कक्षा 7
- करिश्मा अहिरवार।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



