धर्मेंद्र यादव,निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में थाना प्रभारी नरेंद्र परिहार मंडी परिसर में सब्जी विक्रेताओं पर डंडे चलाते नजर आ रहे हैं. थानेदार विवाद सुलझाने गए थे, लेकिन खुद विवादित हो गए. मामला गुरुवार का बताया जा रहा है.

दरअसल जिला मुख्यालय पर हाट बाजार लगता है. यहीं मंडी परिसर में सब्जी विक्रेताओं के बीच विवाद हुआ था. जिसको सुलझाने के लिए थाना प्रभारी नरेंद्र परिहार पहुंचे थे. विक्रेताओं को समझाते समझाते थाना प्रभारी एकाएक आग बबूला हो गए. उन्होंने दूसरे विक्रेताओं पर भी डंडे बरसाना शुरू कर दिया. दुकानदारों की पिटाई करते समय किसा ने थानेदार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार: लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, इसलिए मांगी थी घूस

इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह डावर ने मामले में संज्ञान लिया है. उनका कहना है कि इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि निवाड़ी में प्रत्येक गुरुवार को हाट बाजार लगता है. जिसमें निवाड़ी जिले के आसपास के गांव के फल-सब्जी और मिट्टी बर्तन विक्रेता आते हैं. सूत्र बताते हैं कि हाट बाजार के दिन अंबेडकर चौराहा के पास दो सब्जी वालों में दुकान लगाने को लेकर विवाद हुआ था. यह विवाद इतना बढ़ा कि आपस में लाठी-डंडे तक चल गए. जिसकी शिकायत मिलने पर थाना कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार मौके पर पहुंचे थे.

पति-पत्नी की दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, दंपत्ति की गई जान, 6 साल बेटा जख्मी

थाना प्रभारी ने दोनों सब्जी विक्रेताओं को फटकार लगाई और दोनों को कोतवाली थाने ले गए, लेकिन इसी दौरान थाना कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार ने अंबेडकर चौराहा पर सब्जी विक्रेताओं पर लाठियां चलाईं. जिससे कई सब्जी विक्रेता अपनी दुकान छोड़कर भाग गए. सब्जी खरीदने वाले भी बिना पैसे दिए सब्जी लेकर मौके पर चले गए.

https://youtu.be/trFafJCuxPw

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus