दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा शिक्षक संघ की मेडिकल एसोसिएशन को लिखी चिट्ठी वायरल हो गई है. इसके वायरल होने की वजह है, इसमें वल्लभ भवन एवं सतपुड़ा भवन के अफसरों पर किया गया कमेंट है.
दरअसल, मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को लिखे इस पत्र में एक घटना का जिक्र करते हुए लिखा है कि सतपुड़ा-वल्लभ भवन के अफसर पत्नियों से लड़कर आते हैं और उनको कब्ज रहती है. अफसरों की मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग और Cremaffin Syrup की व्यवस्था की जाए.
इसे भी पढ़ें ः बारिश के चलते संजय सागर बांध के खोले गए 4 गेट, निचली बस्तियों में अलर्ट जारी
बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर में पदस्थ चिकित्सा शिक्षक संघ, सागर के अध्यक्ष सर्वेश जैन और सचिव शैलेंद्र पटेल ने लिखा है. पत्र में लिखा कि देखा गया है कि वल्लभ भवन और सतपुड़ा भवन के अफसर पत्नियों से लड़कर आते हैं और उनको कब्जियत रहती है. जिस वजह से वे पूरा दिन अतार्किक निर्णय लेते हैं. ऐसा ही एक निर्णय तत्कालीन अपर मुख्य सचिव मप्र शासन द्वारा लिया गया था. जिसमें चिकित्सा शिक्षा विभाग को सातवां वेतनमान 2018 से दिया गया था. जबकि मप्र शासन के शेष विभागों में जनवरी 2016 से दिया गया है.
इसे भी पढ़ें ः क्षेत्र विवाद को लेकर किन्नरों के 2 गुट आपस में भिड़े, SP कार्यालय के सामने चले लात घूंसे
चिकित्सा शिक्षक मिलने गए तो पूर्ववर्ती ACS ने कहा कि डॉक्टर साहब सस्पेंड नहीं करूंगा, सीधा मेडिकल रजिस्ट्रेशन कैंसिल करूंगा. प्रैक्टिस करने लायक नहीं छोडूंगा.
इसे भी पढ़ें ः BJP आज साइबर योद्धाओं से करेगी चर्चा, कट्टरपंथी इस्लाम पर होगी बात, पढ़िए आज क्या कुछ रहेगा मप्र में खास…
मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष को पत्र लिखते हुए कहा कि शासन से निवेदन करें कि ऐसे अफसरों का मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग करवाएं. साथ ही Cremaffin Syrup Plus दें और जब तक व्यवस्था नहीं होती तब तक सभी चिकित्सा शिक्षक उनके ई-मेल एवं मोटिवेशनल वीडियो और ऑफिस के एड्रेस पर Cremaffin Syrup Plus भेजें.
इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने निकाली जन आक्रोश पदयात्रा, महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार